झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RRB NTPC CBT EXAM: कई परेशानियों से जूझते हुए परीक्षार्थी पहुंचे परीक्षा केंद्र, जानिए हिंसा के कारण छात्रों को कितनी हुई मुश्किल - रांची की खबर

रांची में हिंसा के कारण आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. धारा 144 लागू होने के कारण कई विद्यार्थी अपने सेंटरों पर नहीं पहुंच सके. परीक्षा से पहले रांची पहुंचे कई छात्रों को स्टेशन पर ही रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ा.

RRB NTPC CBT
RRB NTPC CBT

By

Published : Jun 12, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 12:23 PM IST

रांची: 10 जून को रांची मेन रोड में हिंसा के कारण आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर में धारा 144 लगे होने और ऑटो रिक्शा के नहीं चलने की वजह से कई परीक्षार्थी सेंटर पर नहीं पहुंच सके. जो परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे उन्हें स्टेशनों पर रात गुजारनी पड़ी. शहर में अचानक बदले माहौल के कारण परीक्षार्थी काफी संशय में थे.

शहर में बनाए गए दो परीक्षा केंद्र: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा को लेकर राजधानी रांची में दो जगह पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है. देश के कई हिस्सों से परीक्षार्थी इन परीक्षाओं को देने के लिए राजधानी रांची पहुंचे हैं. लेकिन शुक्रवार से राजधानी रांची में उत्पन्न हुए हालात के बाद परीक्षार्थी डरे हुए थे. उनकी परीक्षा होगी कि नहीं इसे लेकर वे असमंजस में थे. परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल तक पहुंचने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी रांची में धारा 144 लागू होने के कारण पूरा शहर शनिवार को पूरी तरह बंद रहा. जो परीक्षार्थी बाहर से आए हुए थे. उन्हें रेलवे स्टेशनों पर रात गुजारनी पड़ी. होटल और लॉज में परीक्षार्थियों से अतिरिक्त वसूली की गई. परीक्षार्थियों का कहना है कि इस तरीके के माहौल से कई समस्याएं आती है. आम लोगों को ऐसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रांची में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण उन्हें जानकारियां नहीं मिल पा रही थी .दूसरी और ऑनलाइन पेमेंट और एटीएम के बंद होने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो
ऑनलाइन ली जा रही है परीक्षा: जिला प्रशासन का पहले ही कहना था कि हर हाल में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली जा रही है. इसके लिए मोबाइल इंटरनेट का होना या ना होना जरूरी नहीं है. जानकारी देते चले कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी पे -लेबल 5,3 और 2 पदों के सीबीटी-2 के लिए परीक्षाएं आयोजित कर रही है. आईआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी एनटीपीसी भर्ती के तहत लेवल 5,3 और दो के लिए सीबीटी 2 की परीक्षा आज से शुरू हुई है. दूसरे चरण की परीक्षा 17 जून को होगी आरआरबी सीबीटी 2 के लिए देश के कई शहरों के साथ-साथ रांची में भी 12 जून को लेवल 5, 13 जून को लेवल 2 और 14 जून को लेवल 3 के लिए परीक्षा आयोजित होगी.
Last Updated : Jun 12, 2022, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details