झारखंड

jharkhand

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह का दौरा, राजभवन घेराव कार्यक्रम में होंगे शामिल

By

Published : Jan 14, 2021, 5:41 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आरपीएन सिंह 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित राजभवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. इस दौरान भी वह 20 सूत्री कमेटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे.

rpn-singh-will-join-congress-rally-on-15th-january-in-ranchi
आरपीएन सिंह राजभवन घेराव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस के तहत कांग्रेस के आक्रोश रैली में शामिल होने झारखंड आएंगे. पिछली बार दौरे के दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर अपनी बात को रखा था. इस बार भी वह कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे.

जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता
20 सूत्री कमेटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चाझारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने पिछली बार झारखंड दौरे के दौरान 20 सूत्री कमेटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की थी. ऐसे में 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित राजभवन घेराव कार्यक्रम में भी वह शामिल होने आ रहे हैं. इस दौरान भी वह कई मसलों पर चर्चा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछली बार जो घोषणाएं की गईं थी, उस पर भी आरपीएन सिंह चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता लोगों का जीवन किस तरह से चले इस पर है. ऐसे में विशेष रूप से प्रभारी का फोकस होगा. इसके साथ ही 20 सूत्री कमेटी के गठन को लेकर के भी जल्द पहल की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-BJP में शामिल हुए पूर्व IAS अफसर एके शर्मा, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

जमीनी स्तर पर कारगर कदम
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि प्रभारी लगातार संगठन के कार्यों को देखने के लिए आते रहते हैं और पार्टी के बड़े कार्यक्रम में भी उनकी भागीदारी होती है. ऐसे में निश्चित रूप से संगठन मजबूत हो और जमीनी स्तर पर कारगर कदम उठाए, ताकि सरकार के कार्यों को जनता के बीच पहुंचाया जा सके. इन सब विषयों को लेकर संगठन के साथ वह चर्चा करेंगे. इसके साथ ही संगठन किस तरह से आगे काम करे, उसमें लोगों की भूमिका किस प्रकार से होगी, इसका भी टास्क देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details