झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में उलझी सियासत को सुलझाने आएंगे आरपीएन सिंह, इरफान ने कहा- सूरज पाला बदल सकता है, मैं नहीं - MLA horse-trading case

झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (Jharkhand Congress in-charge RPN Singh) का विधायक खरीद-फरोख्त मामले को सुलझाने के लिए नहीं आना जहां सवाल खड़े कर रहा है, वहीं पार्टी सांसद गीता कोड़ा ने उनके जल्द आने की बात कही है. सांसद ने उन्हें मामले में गंभीर बताया है.

MLA horse-trading case of jharkhand
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह

By

Published : Jul 28, 2021, 6:44 PM IST

रांची:सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में लगातार कांग्रेस विधायकों की चर्चा हो रही है, लेकिन झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (Jharkhand Congress in-charge RPN Singh) का इस मसले को सुलझाने के लिए झारखंड नहीं आना, सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि पार्टी सांसद गीता कोड़ा ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि आरपीएन सिंह मामले पर गंभीर हैं और वो जल्द ही झारखंड आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-विधायक खरीद फरोख्त मामला: विपक्ष के हमले पर सफाई देने में जुटा सत्तापक्ष

मामले को लेकर आरपीएन सिंह गंभीर- सांसद गीता
सांसद गीता कोड़ा (Geeta Koda) ने कहा कि आरपीएन सिंह वर्तमान परिस्थिति को लेकर बहुत गंभीर हैं. उनसे बात भी हुई है. पूरे झारखंड प्रदेश पर उनकी पैनी नजर है. खरीद-फरोख्त का मामला पूरी तरह से गलत है. झारखंड के सभी विधायक एकजुट हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गठबंधन सरकार को गिराने का ये नया खेल नहीं है.

कांग्रेस नेताओं का बयान

गीता कोड़ा ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने के पहले दिन से ही यह खेल शुरू हो गया था, लेकिन कोरोना की वजह से बीजेपी के लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत हो रही थी. जैसे ही कोरोना का प्रभाव कम पड़ा, फिर से इस खेल में लोग लग गए. लोगों के गांव-घर तक जाकर ऑफर किया गया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के विधायक बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इस मामले को एक्सपोज किया है.

सारी बातें बेबुनियाद- विधायक इरफान अंसारी

इन सबके बीच सीसीटीवी फुटेज में नजर आए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) ने कहा है कि सारी बातें बेबुनियाद हैं. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इरफान अंसारी बाई बर्थ कांग्रेसी है. अगर मुझे मार भी दिया जाए, तो वह कांग्रेसी ही होगा. एक अल्पसंख्यक बीजेपी में जाने का कभी सोच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि वो एक बार दिल्ली नहीं गए हैं, कई बार गए हैं. विधायक अमित यादव की पत्नी की तबीयत खराब थी. इसलिए वह वहां गए थे.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में विधायक खरीद-फरोख्त मामला पहुंचा हाई कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

सीसीटीवी में दिखने पर प्रतिक्रिया

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सारी जानकारी सबको दे चुके हैं. हम सरकार नहीं गिरा सकते. उन्होंने दिल्ली के होटल के सीसीटीवी फुटेज में नजर आने के सवाल पर कहा कि जहां जाएंगे, वहां सीसीटीवी फुटेज निकलेगी ही. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. अगर 11 विधायकों में किसी ने किसी से पैसे लिए हों, किसी से मुलाकात की हो, तब आरोप लगना समझ में आता है. यह पूरी तरह से बेतुकी बात है. उन्होंने कहा कि अगर सूरज भी पाला बदल ले, तब भी इरफान अंसारी कभी पाला नहीं बदलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details