झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश को जमींदारी प्रथा की ओर ले जा रही बीजेपी, कृषि विधेयक का करेंगे पुरजोर विरोध: आरपीएन सिंह - झारखंड में कांग्रेस कृषि विधेयक बिल का करेगी विरोध

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कृषि विधेयक के विरोध में कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फिर से देश में जमींदारी प्रथा को लाने का प्रयास कर रही है, इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.

rpn-singh-talks-with-congress-leaders-about-the-agriculture-bill-in-ranchi
कृषि विधेयक बिल का विरोध

By

Published : Sep 24, 2020, 4:32 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के लाए गए कृषि विधेयक के विरोध में कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फिर से देश में जमींदारी प्रथा को लाने का प्रयास कर रही है, इस विधेयक की वजह से किसानों का हक और अधिकार छिन जाएगा, उनकी उपज की सही कीमत भी नहीं मिलेगी. ऐसे में इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह खुद भी झारखंड प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सह वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि विधेयक में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की बात की जा रही है, लेकिन पूंजीपति क्या प्राइस देंगे, उसकी चर्चा नहीं की गई है, अभी देश में एमएसपी के तहत चावल, गेहूं और अन्य सामान बेचे जा सकते हैं. जिसमें साफ है कि मिनिमम प्राइस कितना रहेगा, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत कितना रेट होगा, यह देखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कानून में मिनिमम प्राइस बताना होगा, नहीं तो मनमानी शुरू हो जाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री के गारंटी देने के मामले को लेकर कहा कि नोटबंदी के दौरान भी उन्होंने कालाधन वापस लाने की गारंटी दी थी. जीएसटी कानून के तहत टैक्स व्यवस्था में सुधार और राज्य के रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ने की बात कही गई थी, लेकिन किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत कंपनसेशन देने की बात कही गई थी, लेकिन वह भी नहीं मिला, प्रधानमंत्री कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. ऐसे में कृषि विधेयक को किसानों के लिए कैसे लाभदायक माना जा सकता है.

इसे भी पढे़ं:- बिहार चुनाव को लेकर चुपके-चुपके लालू से मिल रहे हैं नेता, चर्चा में हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

वहीं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि किसानों के हक के लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा और इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. उन्होंने कृषि विधेयक को लेकर कहा कि यह काला बिल है, इसका पुरजोर विरोध किसानों, मजदूरों के साथ मिलकर पार्टी करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details