नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा. उन्होंने अपने पत्र में झारखंड कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि कई नेता अपने बेटे-बेटियों के लिए टिकट मांगने आते हैं. उन नेताओं को पार्टी से कोई मतलब नहीं है.
अजय कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड में कुछ नेताओं ने निजी फायदे के लिए उनको टारगेट किया. वहीं, झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने अजय कुमार के इस्तीफे पर कहा कि बहुत अफसोस जनक है, उन्होंने इस्तीफा दिया. अजय कुमार ने झारखंड में बहुत मेहनत और लगन से संगठन को मजबूत बनाने का काम किया था. जनता के हित के मुद्दों को अजय कुमार लगातार झारखंड में उठाते रहे. आरपीएन सिंह ने कहा कि अजय कुमार ने जो अपना इस्तीफा भेजा है, उस पर कांग्रेस के आलाकमान से बात करेंगे और फिर जो कदम उठाना होगा उठाएंगे.