रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह रांची पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने कांग्रेस के कैंपेन को लांच करने की भी बात कही.
आरपीएन सिंह ने एनडीए में दरार को लेकर कहा कि एनडीए कुछ भी बयान देने से पहले अपने घर को संभाले, क्योंकि हमारा गठबंधन मजबूत है और आगे भी रहेगा.
इसे भी पढ़ें:-स्थापना दिवस विशेष: किशोर से युवा हुआ झारखंड, कई राजनीतिक घटनाक्रम का बना गवाह
वहीं, उन्होंने प्रदीप बलमुचू और मानस सिन्हा के दूसरे दल में जाने पर भी बयान दिया है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो अपने परिवार के टिकट के लिए लड़ाई लड़ते हैं और कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करते हैं, वैसे लोगों को इस बार जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि यूपीए को जनता झारखंड की सेवा करने का मौका देगी.