झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएन सिंह ने मंत्रियों को दी हिदायत, कहा- पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्या दूर करना होगी पहली प्राथमिकता - RPN Singh said problems of party workers will be solved in ranchi

कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के सामने ही साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. अगर वह जनता की समस्याओं को लेकर उनके पास आते हैं, तो मंत्रियों को उनकी परेशानियों को दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए.

आरपीएन सिंह ने मंत्रियों को दी हिदायत
आरपीएन सिंह ने मंत्रियों को दी हिदायत

By

Published : Sep 29, 2020, 8:49 PM IST

रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं की लगातार शिकायत रही है कि उनकी बातों को सरकार में तरजीह नहीं दी जा रही है. यहां तक कि कांग्रेस कोटे के मंत्री भी अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं की बातों को प्राथमिकता नहीं देते हैं, जिसे लेकर पिछले दिनों पार्टी के विधायकों ने अपनी बातों को दिल्ली जाकर आलाकमान के सामने भी रखा था. इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने मंत्रियों को हिदायत दी है कि विधायक और कार्यकर्ताओं की बातों को मंत्री प्राथमिकता के तौर पर लें क्योंकि कार्यकर्ताओं से ही पार्टी मजबूत होती है.

देखें पूरी खबर
शिकायतों को किया गया दूर

दरअसल कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के सामने ही साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. अगर वह जनता की समस्याओं को लेकर उनके पास आते हैं, तो मंत्रियों को उनकी परेशानियों को दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने मंत्रियों को कार्यकर्ताओं के मामलों पर सजग रहने का निर्देश दिया है. साथ ही विधायकों की नाराजगी को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं और शिकायतें थी. उसे दूर कर दिया गया है, अब कोई नाराजगी नहीं है.

सजग रूप से काम करेगी सरकार

उन्होंने दावा किया है कि पिछले 6 महीनों में सरकार की जो भी स्थिति रही हो. लेकिन अब सजग रूप से सरकार काम करेगी, जो धरातल पर दिखेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता से सरकार की गतिविधियों को लेकर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल जैसी स्थिति विश्व मे कभी नहीं हुई थी. इस वजह से थोड़ी दिक्कतें आ रही है. लेकिन धीरे-धीरे सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बोकारोः भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, बेरमो उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति

जीत का किया जाएगा प्रयास

दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि सिर्फ बेरमो में ही नहीं बल्कि दुमका में भी उम्मीदवार की जीत के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बेरमो सीट के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रक्रिया के तहत की जाएगी. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आलाकमान को उम्मीदवारों के नामों को भेजेंगे, जिसके बाद आलाकमान उम्मीदवार पर अंतिम निर्णय लेगा, जिसके बाद पार्टी नाम की घोषणा करेगी.

आरपीएन से की मुलाकात

वहीं दुमका और बेरमो उपचुनाव की तिथि की घोषणा के बाद देर शाम स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह ने स्टेट गेस्ट हाउस में आरपीएन सिंह से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा है कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी. बेरमो की जनता उसके साथ होगी. उन्होंने कहा है कि राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यों के आधार पर ही इस बार बेरमो विधानसभा का उपचुनाव लड़ा जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details