रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेसी कार्यकर्ता हटिया विधानसभा क्षेत्र से अजय नाथ शाहदेव को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज थे. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
इस दौरान नारेबाजी करने आए रांची महानगर कांग्रेस के पूर्व महासचिव गुलाम जावेद ने कहा कि झारखंड विधानसभा में 9 सीटों को आरपीएन सिंह ने बेच दिया है. वहीं, नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी सालों से काम कर रहे अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रही है. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम के बेटे को जेएससीए का मेंबर बनाया गया है. इसी के उपहार स्वरूप हटिया से अजय नाथ शाहदेव को टिकट दिया गया है. साथ ही कई परंपरागत सीटों को भी दूसरों को देने का काम किया गया है.