झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएन सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, टिकट बेचने का लगाया आरोप - झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी अल्पसंख्यकों को दरकिनार कर रही है और पार्टी हटिया विधानसभा सीट से किसी और उम्मीदवार को टिकट दे.

आरपीएन सिंह के खिलाफ कांग्रेस भवन में लगे मुर्दाबाद के नारे

By

Published : Nov 15, 2019, 7:21 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेसी कार्यकर्ता हटिया विधानसभा क्षेत्र से अजय नाथ शाहदेव को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज थे. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

इस दौरान नारेबाजी करने आए रांची महानगर कांग्रेस के पूर्व महासचिव गुलाम जावेद ने कहा कि झारखंड विधानसभा में 9 सीटों को आरपीएन सिंह ने बेच दिया है. वहीं, नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी सालों से काम कर रहे अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रही है. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम के बेटे को जेएससीए का मेंबर बनाया गया है. इसी के उपहार स्वरूप हटिया से अजय नाथ शाहदेव को टिकट दिया गया है. साथ ही कई परंपरागत सीटों को भी दूसरों को देने का काम किया गया है.

ये भी देखें- JMM ने जारी किए 14 प्रत्याशियों के नाम, रांची सीट से महुआ माजी को दोबारा बनाया प्रत्याशी

वहीं, नाराज कार्यकर्ताओं ने अजयनाथ शाहदेव को हटा कर दूसरे उम्मीदवार को टिकट देने की बात कही है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो अल्पसंख्यक समाज पूरे विधानसभा सीट में घूम-घूम कर इसका प्रचार-प्रसार करेगा. उस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया. जिसके बाद प्रभारी आरपीएन सिंह ने नाराज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने आरपीएन सिंह की एक नहीं सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details