झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, साढ़े तीन लाख रुपए से भरा लावारिस बैग यात्री को लौटाया

आरपीएफ ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है. ट्रेन में रुपए से भरा बैग आरपीएफ को हटिया स्टेशन पर मिला था. जिसके बाद आरपीएफ ने यात्री का पता लगाया और उसे सही सलामत बैग वापस कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-June-2023/jhrncrpfphotojhc10056_12062023204114_1206f_1686582674_656.jpg
RPF Recovered Unclaimed Bag From Hatia Station

By

Published : Jun 12, 2023, 11:06 PM IST

रांची:हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को ऑपरेशन अमानत के तहत जांच अभियान में पैसों से भरा एक लावारिस बैग मिला. जिसकी जांच करने पर 3.52 लाख कैश, कलाई घड़ी, दस्तावेज मिले. जिसकी कुल मूल्य करीब 3.58 लाख रुपए थी. आरपीएफ ने बैग के मालिक का सही पता लगा कर उसे सही सलामत पैसों से भरा बैग लौटा दिया. इस पहल के बाद आरपीएफ की ईमानदारी और कार्यप्रणाली को लेकर सराहना की जा रही है. टीम में जिन्हें बैग मिला उनमें एएसआई एसके जायसवाल, एलसी सोमा हलधर, एलसी कजली विश्वास शामिल थे.

ये भी पढ़ें-रांची में मिला युवती का शव, हाथ पर लिखा है आई लव यू पंचानन

वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस में छूटा था यात्री का बैगः आरपीएफ के अनुसार रविवार को करीब दिन के दो बजे डीएससीएनएल रांची के माध्यम से ट्रेन संख्या 17321 (वास्को-डि गामा-जसीडीह) एक्सप्रेस में एक यात्री का बैग छूटा था. सूचना मिलने पर यात्री से मोबाइल नंबर पर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका बैग उक्त कोच में छूट गया है और बैग का असली मालिक वही है. जिसका नाम मो गफ्फार खान, निवासी रामपुर जिला-सुंदरगढ़ (ओडिशा) बताया गया.

आरपीएफ ने सत्यापन कर लौटाया यात्री का बैगःदरअसल, गफ्फार खान वास्को-द-गामा एक्सप्रेस ट्रेन से राउरकेला जा रहे थे और हटिया रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ही बैग छूटा पाया गया. बैग मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने दावा करने वाले यात्री के साथ वीडियो कॉल कर पहले सत्यान किया. साथ ही पैसे के ट्रांजेक्शन को लेकर जानकारी ली. जब वे स्टेशन पहुंचे तो पैसे के लेनदेन संबंधित कागजात देखे गए, जो सही पाया गया. बैग मिलने के बाद उसके मालिक ने ऑन ड्यूटी आरपीएफ अधिकारियों की सराहना की और इस तरह के कार्य के लिए आरपीएफ-पोस्ट हटिया के ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details