रांचीःकोरोना महामारी (Corona pandemic) जैसी विकट परिस्थिति के बावजूद रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) के आरपीएफ (RPF) की ओर से लगातार ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी शनिवार को जांच के दौरान आरपीएफ ने बरौनी के रहने वाले 11 वर्षीय नाबालिग का रेस्क्यू किया.
22,320 रुपये के साथ 11 वर्षीय नाबालिग को RPF ने किया रेस्क्यू, परिजनों को सौंपा - रांची में नाबालिग को आरपीएफ ने किया रेस्क्यू
रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) के आरपीएफ टीम (RPF) ने दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन से एक 11 वर्षीय नाबालिग का रेस्क्यू किया है. बच्चे के पास से 22,320 रुपये नगद बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें-पैदल दिल्ली जा रहीं चार नाबालिग लड़कियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, सीडब्लूसी को सौंपा
रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) की आरपीएफ टीम को व्हाट्सएप संदेश के जरिए यह जानकारी मिली की ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद से एक 11 वर्षीय नाबालिग घर से फरार हो गया है. वह बरौनी बिहार का रहने वाला है. इस सूचना के बाद रांची रेल मंडल के आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में जांच-पड़ताल की. उसके बाद टीम ने बच्चे को रेस्क्यू कर लिया. बच्चे के पास से 22,320 रुपये नगद बरामद किया गया. इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई. कुछ घंटे बाद उसके स्थानीय परिजन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचकर बच्चे को ले गए.