झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः काम की तलाश में दिल्ली जा रही थी नाबालिग लड़की, RPF ने चाइल्ड लाइन को सौंपा - रांची आरपीएफ

गुमला से दिल्ली काम करने जा रही एक नाबालिग लड़की को रांची आरपीएफ ने रेस्क्यू किया है. जिसके बाद उन्होंने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.

rpf rescued minor girl in ranchi
RPF ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

By

Published : Jan 24, 2021, 10:25 PM IST

रांचीःआरपीएफ की ओर से एक बच्ची को रेस्क्यू किया गया है. रांची रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से जांच के दौरान अकेली नाबालिग लड़की को दिल्ली जाने से रोका गया और उसे रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन मजबूती का दिया गया मूल मंत्र

आरपीएफ की टीम ने नाबालिग लड़की को पकड़ा
आरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग लड़की रांची रेलवे स्टेशन पर गुमला से पहुंची थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लड़की घरेलू काम के लिए नई दिल्ली जा रही है. लड़की ने बताया कि उसका परिवार काफी गरीब है और पड़ोस के लोग काम दिलाने के नाम पर उसे दिल्ली बुलाए हैं. इसके बाद आरपीएफ की टीम हरकत में आई और लड़की को भरोसा दिलाते हुए पहले रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया. उसके बाद रांची चाइल्डलाइन को इसकी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details