झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसली महिला, RPF जवान ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो

रांची रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान आरपीएफ जवान की तत्परता से बच गई. महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद वो पटरी के नीचे जाने लगी, लेकिन ड्यूटी पर तैनात जवान ने महिला की जान बचा ली.

ETV Bharat
महिला की बची जान

By

Published : Jun 20, 2021, 9:39 PM IST

रांची:राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला की जान बाल-बाल बच गई. रांची रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई. हालांकि आरपीएफ के एक जवान की मुस्तैदी से महिला की जान बच गई.


इसे भी पढे़ं: तमासीन जलप्रपात में सेल्फी ले रहे तीन युवक पानी में बहे, दो की बची जान

ट्रेन संख्या 02453 राजधानी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन से 5.10 बजे शाम में खुल रही थी. इसी दौरान एक महिला यात्री दौड़ते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. ट्रेन में चढ़ते समय ही उसका पैर फिसल गया और पटरी के नीचे की ओर जाने लगी. तभी ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ जवान ने दौड़ते हुए महिला को अपनी ओर खींचा और जान बचाई. घटना के बाद तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया.

देखें वीडियो



सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरा वाक्या रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इससे पहले भी रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया था और वह पटरी के नीचे चला गया था. इस घटना में यात्री की मौत हो गई थी. हालांकि आज की घटना में आरपीएफ जवान के तत्परता से महिला यात्री को बचा लिया गया. यात्रियों की लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की घटना सामने आते रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details