रांची:आरपीएफ ने जांच के दौरान पांच शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक इनका गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. लगातार इससे जुड़ी शिकायतें मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस चोर गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा गया है. लगातार रांची रेल मंडल के ट्रेनों पर मोबाइल चोरी का मामला सामने आ रहा था. कई शिकायतें रेल पुलिस के समक्ष की गई थी. आरपीएफ भी अरसे से इस चोर गिरोह को पकड़ने के लिए परेशान था.
ये भी पढ़े-जामताड़ाः फर्जी तरीके से चल रहा था रेलवे ई-टिकट का कारोबार, हिरासत में बुकिंग एजेंट
लोअर बाजार का रहने वाले हैं पांचों चोर
ये पांचों चोर रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनका गिरोह सक्रिय था. रेल यात्रियों से यह चोर गिरोह मोबाइल चुराने के अलावा, छीना झपटी भी करता था. रांची से लेकर धनबाद तक यह गिरोह सक्रिय है. गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी पर गिरोह थोड़ा कमजोर होगा. आरपीएफ ने पांचों चोर को पकड़कर जीआरपी के हवाले किया है और उनसे अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. पांचों चोर को नामकुम रेलवे स्टेशन पर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है.