रांची:हटिया में आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बिहार के रहने वाले दोनों आरोपी ऑनलाइन टिकट को लेकर धोखाधड़ी का काम करता था. आरपीएफ ने दोनों को पकड़कर चुटिया थाना को सौंपा गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रांची: आरपीएफ ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, रेल टिकट का करता था फर्जीवाड़ा
हटिया में आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों चुटिया क्षेत्र से ऑनलाइन धोखाधड़ी और टिकट की फर्जीवाड़ा करता था. दोनों लॉटरी के नाम पर लोगों अपने जाल में फंसाता था.
इसे भी पढे़ं: शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से आग बुझाने गए ग्रामीण बाल-बाल बचे
हटिया में आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बिहार के साहिबगंज के रहने वाला है. ये लोग रांची के चुटिया क्षेत्र से ऑनलाइन धोखाधड़ी और टिकट की फर्जीवाड़ा करता था. दोनों लॉटरी के नाम पर लोगों अपने जाल में फंसाता था. वहीं दूसरी ओर रांची रेलवे स्टेशन पर 5 लड़कियों के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग राजधानी ट्रेन से दिल्ली जाने वाले थे, जीआरपी थाना ने सभी को पकड़कर पूछताछ की उसके बाद चाइल्डलाइन को मामले की जानकारी दी.
आरपीएफ ने ढूंढा यात्री का बैग
बुंडू के रहने वाले एक यात्री को आरपीएफ ने मदद किया है. जम्मू तवी संबलपुर से रांची उतरे एक यात्री ट्रेन में ही बैग भूल गए थे. मामले की सूचना आरपीएफ को दी गई, जिसके बाद आरपीएफ ने बैग ढूंढ निकाला और यात्री को स्टेशन बुलाकर सौंपा.