झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: आरपीएफ के हत्थे चढ़ा टिकट दलाल, लाखों के ई टिकट बरामद - रांची में आरपीएफ ने दलालों से बरामद किए एक लाख 38 हजार रुपये

रांची में टिकट दलाल अजय कुमार सिंह को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. बताया गया कि अपनी व्यक्तिगत आईडी से वह रेलवे की ई टिकट की खरीद और बिक्री का अवैध कारोबार चला रहा था.

RPF arrested ticket broker in Ranchi
RPF arrested ticket broker in Ranchi

By

Published : May 27, 2020, 8:28 AM IST

रांची: आरपीएफ हटिया ने एक संयुक्त टीम गठित कर टिकट दलालों के खिलाफ छापेमारी की है. इस छापेमारी में 35 वर्षीय अजय कुमार सिंह जो कि चुटिया का रहने वाला है, को गिरफ्तार किया. बता दें कि टिकट दलाल से हटिया आरपीएफ ने 1 लाख 38 हजार रुपये के ई टिकट बरामद किए है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अजय कुमार अपनी व्यक्तिगत आईडी से रेलवे ई टिकट की खरीद और बिक्री का अवैध कारोबार चला रहा था.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन के परिचालन होने से टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं. तरह-तरह के उपाय कर टिकट के अवैध कारोबारी अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438

इसी कड़ी में आरपीएफ ने छापेमारी कर पांच व्यक्तिगत आईडी के साथ अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चुटिया में भी अवैध तरीके से दलाल टिकट का धंधा चलाता था. उसके पास से 25,485 रुपये की 3 ई-टिकट, साथ ही 48 पुराने और इस्तेमाल किए गए टिकट जो 1 लाख 13 हजार 165 रुपये के थे, बरामद हुए. साथ ही मौके से एक कंप्यूटर सेट, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details