रांचीः 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री मोदी प्रभात तारा मैदान में होने वाले योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महकमा मुस्तैद नजर आ रहा है. डीजीपी से लेकर एसएसपी तक सुरक्षा के चाक-चौबंद में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में तमाम पुलिस महकमा प्रभात तारा मैदान में होने वाले कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण करते नजर आए.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल पर व्यापक व्यवस्था की गई है. सभी मुख्य जगहों की मार्चिंग की गई है. वहीं, अलग से कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रभात तारा मैदान के आसपास इलाकों को भी सील किया गया है. सभी बड़े बिल्डिंग में फोर्स की तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल में जितने भी इंट्री पॉइंट (प्रवेश द्वार )है, सभी में पुलिस ऑफिसर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में जिला बल, जैप, आईआरबी, आरएबी कंपनियों के अलावा दूसरे जिलों से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और डीएसपी की तैनाती की गई हैं.