रांची:राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में ई-रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है, जिस वजह से जाम और अतिक्रमण के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं. लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार और जिला प्रशासन के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश कोशिश कर रहे हैं.
राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक,प्लाजा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर आए दिन ई रिक्शा की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है. जिस वजह से सड़क किनारे आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. ई-रिक्शा ज्यादातर वैसे क्षेत्रों में देखे जाते हैं, जहां पर यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में उन क्षेत्रों के यात्रियों को काफी दिक्कत होती है जहां एक भी ई रिक्शा मौजूद नहीं है.
नगर आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि अमूमन यह देखा जाता है कई इलाकों में पर्याप्त यात्री हैं, लेकिन वहां पर एक भी ई रिक्शा नहीं है और जहां पर यात्री कम हैं वहां भी बहुत संख्या में ई-रिक्शा लगे हुए हैं. ई-रिक्शा के इस अनियमित व्यवस्था को नियमित करने के लिए रूट पास का बनना जरूरी है. रूट पास के माध्यम से सभी ई रिक्शा का रूट निर्धारित कर दिया जाएगा. रूट पास में जो भी क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे उस ई रिक्शा को इस क्षेत्र में परिचालन करना होगा. अगर कोई भी ई रिक्शा चालक रूट पास के नियमों का उल्लंघन करता है तो ऐसे ई रिक्शा को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और उन पर नियम पूर्वक फाइन भी चार्ज किए जाएंगे.
मालूम हो कि राजधानी रांची में करीब पांच हजार ई रिक्शा चल रहे हैं जो अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, लालपुर चौक, रातू रोड चौक इलाके में सबसे ज्यादा चलाते हैं.