झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ई रिक्शा से लगने वाली जाम से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनेगा रूट पास - रांची में ई रिक्शा

Route pass for e rickshaw in Ranchi. राजधानी रांची में ई-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम और अनियमितता को देखते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. अब कोशिश की जा रही है कि ई रिक्शा चालकों को रूट पास दिया जाए. जिस रूट का पास होगा उसके इतर जाने पर फाइन की व्यवस्था की जा रही है.

Route pass for e rickshaw in Ranchi
Route pass for e rickshaw in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 3:59 PM IST

रांची:राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में ई-रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है, जिस वजह से जाम और अतिक्रमण के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं. लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार और जिला प्रशासन के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश कोशिश कर रहे हैं.

राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक,प्लाजा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर आए दिन ई रिक्शा की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है. जिस वजह से सड़क किनारे आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. ई-रिक्शा ज्यादातर वैसे क्षेत्रों में देखे जाते हैं, जहां पर यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में उन क्षेत्रों के यात्रियों को काफी दिक्कत होती है जहां एक भी ई रिक्शा मौजूद नहीं है.

नगर आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि अमूमन यह देखा जाता है कई इलाकों में पर्याप्त यात्री हैं, लेकिन वहां पर एक भी ई रिक्शा नहीं है और जहां पर यात्री कम हैं वहां भी बहुत संख्या में ई-रिक्शा लगे हुए हैं. ई-रिक्शा के इस अनियमित व्यवस्था को नियमित करने के लिए रूट पास का बनना जरूरी है. रूट पास के माध्यम से सभी ई रिक्शा का रूट निर्धारित कर दिया जाएगा. रूट पास में जो भी क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे उस ई रिक्शा को इस क्षेत्र में परिचालन करना होगा. अगर कोई भी ई रिक्शा चालक रूट पास के नियमों का उल्लंघन करता है तो ऐसे ई रिक्शा को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और उन पर नियम पूर्वक फाइन भी चार्ज किए जाएंगे.

मालूम हो कि राजधानी रांची में करीब पांच हजार ई रिक्शा चल रहे हैं जो अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, लालपुर चौक, रातू रोड चौक इलाके में सबसे ज्यादा चलाते हैं.

पांच हजार ई रिक्शा में मात्र पंद्रह सौ ई रिक्शा का ही रूट पास बना हुआ है. बाकी के सभी ई रिक्शा बिना रूट पास के ही शहर में चल रहे हैं. ई-रिक्शा की वजह से लगातार बढ़ रहे जाम की समस्या को लेकर नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि आगामी 10 जनवरी तक सभी ई रिक्शा को चिन्हित किया जाए और जिनके भी रूट पास नहीं बने हैं. उनके रूट पास जल्द से जल्द बनाए जाएं.

वहीं, निगम के इस आदेश के बाद ई रिक्शा चालकों ने कहा कि रूट यदि निर्धारित कर दिए जाएंगे तो सभी रिक्शा चालक अपने-अपने रूट पर चलेंगे. वहीं कई रिक्शा चालकों ने कहा कि रूट पास बनाने के लिए निगम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा, इससे पहले भी कई बार रूट चार्ट बनाने की बात कही गई है, लेकिन एक बार में मात्र 100 से 200 फॉर्म ही बढ़ा पाते हैं.

ये भी पढ़ें:

ई रिक्शा पर सख्त हुआ प्रशासन, आगे की सीट पर चालक के साथ बैठे युवकों को दे दनादन

ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर बढ़ा विवाद, हड़ताल की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details