रांचीःकोविड संक्रमण के बाद इस साल पहली बार राज्य में धूमधाम से सरहुल पर्व मनाया जाएगा. रांची में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. राजधानी में सरहुल पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन लागू किया है. सरहुल पर्व को देखते हुए रविवार की रात से ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी.
सरहुल को लेकर रांची में रूट डायवर्जन, रविवार रात से भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक, शोभायात्रा के दौरान छोटे वाहनों पर भी रोक - रांची में शोभायात्रा
सरहुल को लेकर रांची में रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है. रविवार रात से ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. वहीं शोभायात्रा के दौरान छोटे वाहनों के भी आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना की जद में है प्रकृति का महापर्व सरहुल, शोभायात्रा नहीं निकालने पर आदिवासी समाज ने भी जतायी सहमति
11 जगह ड्रॉप गेटः सरहुल पर्व पर रांची में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सोमवार यानी चार अप्रैल को शोभायात्रा के दौरान भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. वहीं सरहुल के दिन दोपहर एक बजे से शोभा यात्रा के लौटने तक मेन रोड पर किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में रांची के प्रभारी ट्रैफिक एसपी सौरभ ने आदेश जारी कर दिया है.
ट्रैफिक एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार रविवार देर रात से ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. भारी वाहनों के लिए रिंग रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. साथ ही जुलूस को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर 11 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. बता दें कि शोभा यात्रा कांके रोड ,रातू रोड ,बोडिया रोड होते हुए ,रेडियम चौक ,शहीद चौक ,अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड ,सुजाता चौक होते हुए सिरम टोली स्थित सरना स्थल तक जाती हैं.
समस्या होने पर डायल 100 पर कॉल करेंः सरहुल के अवसर पर ट्रैफिक के संधारण के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस वालों को भी तैनात किया जाएगा. रांची के प्रभारी ट्रैफिक एसपी सौरभ ने बताया कि अगर आप कहीं जाम में फंस जाते हैं या फिर किसी अन्य तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर या फिर हंड्रेड डायल पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं.
जुलूस समाप्ति तक इन मार्गों पर भी वाहन नहीं चलेंगे
- एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरम टोली सरना स्थल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
- कचहरी स्थित एसबीआई के पास रेडियम चौक तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे.
- राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी प्रकार का वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
- कांटा टोली से बहु बाजार की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन बहू बाजार तक होगा. वहां से चुटिया थाना मार्ग में जा सकेंगे.
- बहू बाजार से मुंडा चौक सरना स्थल तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- यहां ड्रॉप गेट
- कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले रास्ते.
- कमिश्नर चौक.
- नगर निगम जाने वाली सड़क पर.
- शहीद चौक से अपर बाजा जाने वाले मार्ग पर.
- अल्बर्ट एक्का चौक पर चडरी ताला जाने वाले रास्ते.
- सर्जना चौक पर पुरुलिया रोड जाने वाले रास्ते.
- विष्णु सिनेमा सड़क.
- टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जाने वाले रास्ते पर.
- चर्च रोड पर काली मंदिर जाने वाले रास्ते पर.
- वूल हाउस के पास.
- सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड जाने वाले रास्ते पर.
- राजेंद्र चौक के समीप हाईकोर्ट जाने वाले रास्ते पर.