झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम के रांची दौरे की वजह से न हो आपको यात्रा में कोई परेशानी, तो पढ़ें यह खबर - पीएम के रांची दौरे पर कई रास्तों पर आने जाने की होगी पाबंदी

पीएम के रांची दौरे को देखते हुए रांची में सुरक्षा की हाईटेक व्यवस्था की गई है. इस दौरान कई रास्तों पर सामान्य वाहनों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गयी है, और इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है.

रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By

Published : Sep 12, 2019, 8:03 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची दौरे पर हैं. इस दौरान वे सबसे पहले तिरिल में नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रभात तारा मैदान में कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर सारे मार्ग में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.


सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

  • इस दौरान बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, शहीद मैदान, मौसीबाड़ी चौक, तिरिल मोड़ होते हुए तिरिल स्थित नव निर्मित विधानसभा भवन तक और फिर नव निर्मित विधान सभा भवन से जेएससीए स्टेडियम नॉर्थ गेट होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान तक 10.45 से 11.30 बजे तक सामान्य वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.
  • 12.45 से 1.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और प्रधानमंत्री के कारकेड पहुंचने तक उक्त मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे.
  • प्रधानमंत्री के कारकेड से निकले के बाद यातायात को सामान्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-12 सितंबर को 3 घंटे तक रांची में रहेंगे पीएम, जानिए उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

ट्रैफिक पुलिस की हर चौक-चौराहे पर रहेगी तैनाती
यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी की गई है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा वहां किसी भी वाहन को खड़ा करने पर रोक लगा दी गयी है. अगर कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा कर रखता है और उसे ट्रैफिक पुलिस हटाती है तो उसे हटाने का खर्च वाहन मालिक को भरना होगा.

फ्लाइट पकड़ने के लिए घर से निकलने से पहले
गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे से लेकर दिन के 1.30 बजे के बीच जिन यात्रियों को फ्लाइट पकड़नी होगी, उन्हें निर्धारित समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा और वह भी तय किए गए वैकल्पिक मार्ग से. एयरपोर्ट पहुंचने और एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान जाने लिए यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं.


ये हैं वैकल्पिक मार्ग

  • हेथू- तुंबागुडू- करमटोली-कुटियातू चौक से रिंग रोड, खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक से नामकुम की ओर जाया जा सकता है.
  • हेथू- तुंबागुटू-बड़का टोली-चंदाघासी वाया भूसूर वाया रिंग रोड जाया जा सकता है.
  • आर्मी एविएशन कैंप-एयरपोर्ट मैदान- पोखरटोली-नीम चौक, मनिटोला वाया डोरंडा निकला जा सकता है.
  • सिंह मोड़- लटमा रोड होते हुए हेथू-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है.

सात नियंत्रण सेक्टर
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सात नियंत्रण सेक्टर बनाए गए हैं. इसमें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचईसी गेट से शहीद मैदान मोड़, शहीद मैदान मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर, मौसीबाड़ी गोलचक्कर से नव निर्मित विधानसभा, तिरिल मोड़ से प्रभात तारा मैदान, शहीद मैदान मोड़ से शालीमार बाजार होते हुए प्रभात तारा मैदान तक ये सात नियंत्रण सेक्टर होंगे.


विशेष अनुमति की होगी जरूरत
जिन यात्रियों को विशेष परिस्थिति में हिनू चौक तक आना है, उन्हें आवश्यकतानुसार हिनू चौक की तरफ से आने की अनुमति विशेष सिक्योरिटी चेक प्रोटोकॉल के अनुपालन के बाद दी जा सकती है. विशिष्ट अतिथियों के वीआईपी कार और पासयुक्त वाहनों को चिन्हित मार्ग पर आने-जाने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें- प्रवास कार्यकम में बोले सीएम, 24 घंटे में एक घंटा बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी को दें समय


इन जगहों पर होगी पार्किंग

  • धुर्वा गोलचक्कर: यहां रामगढ़ जिला से आने वाली बसें लगेंगी.
  • एमएमटी ग्राउंड: खूंटी, जमशेदपुर, चाईबासा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ से आने वाले वाहन खड़े होंगे.
  • स्मार्ट सिटी ग्राउंड: यहां सरायकेला जिला के वाहन पार्क होंगे.
  • जवाहर लाल नहेरू स्टेडियम: नामकुम, राहे, बुंडू, सोनाहातू, लापुंग, सिल्ली, अनगड़ा, तमाड़, ओरमांझी के वाहनों की पार्किंग यहां होगी.
  • सखुआ बागान: हजारीबाग, गुमला, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, बुड़मू, कांके, इटकी, चान्हो, रातू, खलारी, मांडर के वाहनों की पार्किंग यहां होगी.
  • आम बगान: नगड़ी, बेड़ो की बसों के लिए सुविधा होगी.
  • होमगार्ड ट्रेनिंग ग्राउंड: यहां लोहरदगा, लातेहार के बसों को पार्क किया जाएगा.
  • प्रभात तारा चौक: सरकारी और लाल पास वाले वाहन, मीडिया कर्मियों के वाहनों के लिए व्यवस्था.
  • संत थॉमस स्कूल: सरकारी और पास वाले वाहन, मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग.
  • एचईसी हॉस्पिटल पार्किंग: यहां विशिष्ट, अति विशिष्ट लोगों के वाहन खड़ें होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details