झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RIMS में लालू से मिली बेटी रोहिणी, कहा- बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की है जरूरत - रांची में रोहिणी ने की महागठबंधन को वोट देने की अपील

रांची में लालू यादव की बेटी रोहिणी ने उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. रोहिणी ने बीजेपी सरकार पर लालू यादव को फंसाने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार पर पिछले दिनों रांची में हुए गैंगरेप को लेकर भी निशाना साधा.

Rohini meets Lalu Yadav in RIMS
RIMS में लालू से मिली बेटी रोहिणी

By

Published : Nov 30, 2019, 4:46 PM IST

रांची: शनिवार को लालू यादव से उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने रिम्स में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. उन्होंने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. रोहिणी ने कहा कि पिछले कई महीनों से तथाकथित चारा घोटाला में लालू यादव को सरकार ने जेल में बंद कर दिया है, इसलिए उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं देखा जा रहा है.

देखें पूरी खबर

रोहिणी आचार्य ने कहा कि हमलोगों ने लगातार सरकार से उनके बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की मांग की, लेकिन सरकार ने अब तक हमारी कोई मांगें नहीं मानी है.

इसे भी पढ़ें:-रामचंद्र चंद्रवंशी, सुखदेव भगत और नीरू शांति भगत की वोटिंग

रोहिणी ने पिछले दिनों रांची में हुए गैंगरेप को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां-जहां और जिस प्रदेश में एनडीए की सरकार है, उस प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. दुष्कर्म के मामले को लेकर डॉक्टरों ने मीडिया के सामने बुलेटिन जारी नहीं किया है, जिसका दोषी रोहिणी ने झारखंड सरकार को ठहराते हुए उनसे जवाब मांगा है.

वहीं, रोहिणी ने बताया कि झारखंड में हो रहे चुनाव को लेकर लालू यादव ने झारखंड की जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details