रांची:जिला के चुटिया थाना क्षेत्र के गणपत नगर में शुक्रवार को गहना सफाई के नाम पर घर में घुसे तीन बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति से तीन लाख के गहने लूट लिए. इसके बाद फरार हो गए. बदमाशों ने मेकॉन के रिटायर्ड कर्मी चंद्रेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी को निशाना बनाया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार चार बदमाश बुजुर्ग के घर का दरवाजा खटखटाने के बाद घर में घुसे. पहले रिटायर्ड कर्मी की पत्नी को झांसे में लेकर बताया कि उनके पास बर्तन, फर्निचर, फर्श और गहने चमकाने का पाउडर है. बुजुर्ग महिला को झांसे में लकर पहले गहने निकलवाया और खुद किचेन में जाकर गैस चूल्हे में पानी गर्म करने लगे. इसी बीच भीतर से रिटायर्ड कर्मी चंद्रेश्वर प्रसाद निकले और उन्हें बाहर जाने को कहा. लेकिन बदमाश उन्हें बार-बार गहने चमकाने की बात कहने लगे और बुजुर्ग महिला से गहने लेने की कोशिश करने लगा. बुजुर्ग के शोर मचाने पर चारों बदमाशों ने जबरन गहने लूट लिए, इसके बाद पैदल ही भाग निकले. बुजुर्ग ने पीछा किया, लेकिन चोर तेजी से फरार हो गए.
रांची में गहना साफ करने के बहाने घर में हुए दाखिल, बुजुर्ग दंपत्ति से लूटे लाखों के गहने
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के गणपत नगर में शुक्रवार को गहना सफाई के नाम पर घर में घुसे तीन बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति से तीन लाख के गहने लूट लिए. सभी बदमाश घर में गहने चमकाने का पाउडर है बोलकर घूसे थे. वहीं, महिला के शोर करने पर चोर गहना लेकर भाग गए.
चुटिया थाना
ये भी देखें-धुंध और कोहरे का प्रकोप जारी, रेल परिचालन पर व्यापक असर, जल्द नहीं मिलेगी राहत
गली में लगा रखी थी मोटरसाइकिल
बदमाशों ने बुजुर्ग के घर के आगे वाली गली में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर रखी थी. बुजुर्ग दंपति के घर से भागने के बाद गली में खड़ी मोटरसाइकिल से भाग निकले. इसकी सूचना चुटिया थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि मामलें में अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.