रांची:राजधानी में नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया घाट रोड स्थित एक ही रात चार दुकानों की छत तोड़कर चोरों ने चोरी की. इस चोरी की घटना में चारों दुकानों से लगभग लाखों रुपये के सामान और नकद राशि की चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि रात 9:00 बजे तक दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर अपने घर गया. देर रात तक चोरों ने लाइन से बने चार दुकानों में हाथ सफाया कर लाखों के सामान गायब कर दिए. एक दुकान किराना स्टोर दूसरा चप्पल जूते की दुकान और तीसरी कॉस्मेटिक की दुकान है. इसमें पूरा सामान गायब है और दुकान मालिक ने बताया कि कुछ नकद पैसे भी दुकान में पड़े हुए थे, चोरों ने गायब कर दिया है.
रांची: एक ही रात में चार दुकानों में चोरी, लाखों का सामान और नकद ले उड़े चोर - रांची में लाखों की चोरी
रांची में एक ही रात चार दुकानों की छत तोड़कर चोरों ने चोरी की. इस चोरी की घटना में चारों दुकानों से लगभग लाखों रुपये के सामान और नकद राशि की चोरी हुई है. वहीं, दुकानदार ने मिलकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 29,103 संक्रमित, 310 की मौत
नामकुम पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, दुकानदार ने मिलकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दुकानदारों का मानना है कि आए दिनों यहां सभी बदमाश और चोर लोगों का अड्डा स्वर्ण रेखा घाट पर बना रहता है. नामकुम पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं देती है. सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. इन दिनों पैसे के अभाव में ज्यादातर चोर दुकान और घरों में हाथ सफाया करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी है कि पूरी रात पीसीआर की ओर से गश्ती लगाई जाए. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पीसीआर इस बाजार में घूमने तक नहीं आती है.