रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र स्थित गोविंद नगर के रहने वाले विनोद सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना मंगलवार रात की है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी भी की गई है. वहीं, घर के एक हिस्से में आग भी लगी है. आशंका लगाई जा रही है कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों को खोलने के दौरान शॉट सर्किट से आग लगी है.
रांचीः अज्ञात चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, चोरी के बाद घर में लगी आग - रांची के रातू में चोरी
रांची के रातू थाना क्षेत्र में बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने चोरी कर ली है. चोरी के बाद घर के एक हिस्से में आग लग गई. हालांकि आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जा रही है.
चोरी के बाद घर की स्थिति
ये भी पढ़ें-लूट की योजना को अंजाम देने जा रहे 2 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लोडेड देसी पिस्टल बरामद
जानकारी के अनुसार, पूरे परिवार के लोग मोतिहारी बिहार गए हुए हैं. पड़ोसियों ने सुबह घर खुला देखा तो घर वालों को इसकी खबर दी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच कर रही है.
Last Updated : Dec 25, 2019, 1:52 PM IST