झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चड्डी बनियान गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी के घर की थी लूटपाट

रांची में चोरी करने वाले चड्डी बनियान गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने बीते दिनों कांके में रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. अपराधियों को बिहार के कियूल रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है.

गिरफ्तार चोर

By

Published : Aug 19, 2019, 8:05 PM IST

रांचीः राजधानी के कांके थाना क्षेत्र स्थित अरसंडे कृषि विहार कॉलोनी में चोरी करने वाले चड्डी बनियान गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सदस्यों ने कुछ दिन पहले बीएयू के रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी चंद्रकला शर्मा के घर के खिड़की और दरवाजा तोड़कर लूटपाट की थी.

देखें पूरी खबर

एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया
रांची पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि चड्डी बनियान गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक मास्टरमाइंड है जो वर्ष 2017 में लूटपाट और चोरी की घटना में शामिल था. गिरफ्तार अपराधियों में बल्लू उर्फ धन्नालाल सिंह उर्फ बल्लू पारदी, ब्रजमोहन काडे, रोहित काडे, राहुल अशोक पवार और अजय काडे शामिल है. इनमें बल्लू लूट कांड का मास्टरमाइंड है.

बिहार से पकड़़े गए अपराधी
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को बिहार के कियूल रेलवे स्टेशन के पास में छापेमारी कर पकड़ा गया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने 55 हजार नगद, चांदी का तीन सिक्का, चांदी का सिंदूर डिब्बा, सात मोबाइल, दो घड़ी, दो चाकू, लोहे का रॉड समेत अन्य हथियार भी बरामद किया गया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने महिला के घर से लूटे हुए जेवरात बिहार के जमालपुर जिला में बेच दिया था. अपराधियों ने अलग-अलग ज्वेलरी दुकानदार से संपर्क करने के बाद ज्वेलरी बेचा था. रांची पुलिस की टीम लूटे हुए जेवरात को खरीदने वाले दुकानदार की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details