झारखंड

jharkhand

By

Published : Dec 30, 2022, 1:14 PM IST

ETV Bharat / state

पुलिस के भेष में वाहन चालकों से लूट के मामले में गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, शख्स पर गोली चलाने के आरोप में सेना का जवान धराया

खुद को पुलिस बताकर वाहन चालकों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर (Road Robbers Arrested In Ranchi) लिया है. साथ ही सदर थाने की पुलिस ने एक शख्स पर गोली चलाने के आरोप में एक सेना के जवान को भी गिरफ्तार किया है.

Road Robbers Arrested In Ranchi
Arrested Robbers And SP Giving Information

रांचीः रांची के ग्रामीण इलाकों में पुलिस के भेष में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार तीनों अपराधी देर रात ट्रक और पिकअप वैन में सब्जी और अन्य सामान लेकर जाने वाले वाहन चालकों से लूटपाट करते (Looted Drivers By Disguising As Police)थे. गिरोह के सदस्य खुद को पुलिस बताकर चालकों को सुनसान जगह पर रोकते थे और उनसे लूटपाट करते थे. वहीं रांची सदर थाने की पुलिस ने बूटी रोड में संत तुलसीदास अपार्टमेंट में रहने वाले त्रिभुवन पांडे पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Gang Rape in Ranchi: नाबालिग से दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा मोहब्बत बनी जघन्य अपराध की वजह

26 दिसंबर को पिकअप वैन चालक से हुई थी लूटः मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 26 दिसंबर को बालूमाथ निवासी पिकअप वैन चालक पुनित कुमार राम को मांडर टोल प्लाजा के समीप कार पर सवार लुटेरों ने रोका. तीन लुटेरे चालक के पास गए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे कागजात की मांग करने लगे. लुटेरों ने कार में बैठे आरोपी अलीम को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताया. कहा कि कागजात नहीं दिखाया तो पिकअप वैन जब्त कर ली जाएगी. इसके बाद चालक ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट भी की और करीब 16 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए आरोपीःमामले की जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को धर दबोचा. वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस ने टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की राशि और कार बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों में आलीम अंसारी, फिरोज अंसारी और सफरूद्दीन अंसारी शामिल हैं. तीनों आरोपी चान्हो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें आरोपी अलीम अंसारी दिव्यांग हैं.

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में दर्जनों कांडों का किया खुलासाः ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य रात में गाड़ी से ग्रामीण इलाकों में घूमते थे. सुनसान जगह पर कोई भी मिल जाता तो उससे वो लूटपाट करते थे. इस मामले में तीनों लुटेरे कई बार जेल भी जा चुके हैं. पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस के समक्ष कई कांडों का खुलासा भी किया है. तीनों अपराधियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

गोली चलाने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तारःरांची सदर थाने की पुलिस ने बूटी रोड में संत तुलसीदास अपार्टमेंट में रहने वाले त्रिभुवन पांडे पर गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर (Army Jawan Arrested For Firing In Ranchi) लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल व गोली भी बरामद की है. बरियातू थाना क्षेत्र निवासी आरोपी श्याम नारायण सिंह सेना का जवान है और पन्नागढ़ में पदस्थापित है. इस मामले में त्रिभुवन पांडे ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

त्रिभुवन पांडे पर चलायी थी गोलीः त्रिभुवन ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात अपने घर में पत्नी के साथ खाना खाने के लिए बैठा था. इसी दौरान एक व्यक्ति उनके घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था. तभी वह खिड़की से झांक कर देखे तो उन्हें लक्ष्य करते हुए आरोपी ने उन पर गोली चला दी. गोली खिड़की के शीशे को छेद करते हुए उनके कान के पास गुजरते हुए दीवार में जा लगी. सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details