झारखंड

jharkhand

रांची: अनियंत्रित ट्रक ने ली युवक की जान, आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम

By

Published : Aug 15, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 5:50 PM IST

रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 31 पर दौड़ लगा रही रेलवे रैक पॉइंट की अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद लोगों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 31 जाम कर दिया है.

जाम करते लोग

रांची:पटना-रांची मुख्य मार्ग एनएच 31 के गायत्री मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. वहीं ट्रक चालक गाड़ी के साथ भागने में कामयाब रहा.

देखें पूरी खबर

घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया है. इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. आक्रोशित लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर रोड जाम हटाने की कोशिश कर रही है.


कैसे घटी घटना ?
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि युवक रोड क्रॉस कर रहा था तभी एक ओर से आती रेलवे रैक पॉइंट ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. मृतक का नाम कृष्णा कुमार है. वह पास के ही गांव इंदरवा बस्ती का रहने वाला था.

क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग
इस पूरे मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे रैक पॉइंट की गाड़ियां बेलगाम होकर सड़को पर चलती हैं. इसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं. प्रशासन को इस पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

Last Updated : Aug 17, 2019, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details