रांची:राजधानी रांची में बीच शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला. रांची के सीनियर एसपी आवास के पास दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर की वजह से एक कार बीच सड़क पर पलट गई, जबकि दूसरी कार के भी परखच्चे उड़ गए. हालांकि ईश्वर का शुक्र था कि इतने बड़े हादसे में भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. कुछ लोगों को मामूली चोट आई थी जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाकर इलाज करवाया गया.
ये भी पढ़ें-सिलेंडर लदे ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को पीछे से मारा धक्का, SI की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच जख्मी
क्या है पूरा मामला
रांची के लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी आवास के पास दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई थी. एक वाहन सिटी एसपी के घर वाले रास्ते की तरफ से आ रहा था, जबकि दूसरा बेहद तेज गति से राजभवन वाले सड़क से आ रहा था. दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा और बेहद तेजी के साथ एक दूसरे के साथ टकरा गए. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक वाहन बीच सड़क पर ही पलट गया. थोड़ी देर के लिए इस वजह से दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया.