रांचीः जिला के बेड़ो में एक ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक घायल है. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. ये घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र की है.
रांची जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव के भुर नदी के पूल में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग की घटनास्थल पर मौत हो गयी है. इस हादसे में एक युवक जख्मी हुआ है. सोमवार शाम लगभग 7 बजे ये हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार तीनों युवक सोसई जतरा से नवदा गंझू टोला स्थित अपने घर जाने के दौरान गुरहा नाला के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गये, जहां दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस हादसे में मारे गये युवकों की पहचान नवदा गंझू टोला निवासी छोटेलाल गंझू (28 वर्ष) और करमा गंझू (32 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं तीसरा युवक विक्रम गंझू घायल है. जानकारी के अनुसार ये तीनों मोटरसाइकिल से सोसई मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और छोटेलाल गंझू और करमा गंझू के सिर को कुचलते हुए ट्रक चालक फरार हो गया.