झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Road accident in Ranchi. रांची में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज जारी है.

Road accident in Ranchi.
Road accident in Ranchi.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 10:43 PM IST

रांची:राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 11.30 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को रिम्स भेजा. सूचना मिलने के बाद मृतक और घायलों के परिजन रिम्स पहुंचे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, घायल युवक का इलाज जारी है.

कार सवार को आई मामूली चोटें:जानकारी के अनुसार, अंबा टोली गांव निवासी इग्नेस, पास्कल और चिटिर गांव निवासी राज बाइक से हजाम की ओर से जा रहे थे. उसी समय दसमाइल की ओर से एक कार तेज गति से आ रही थी. अलीपुर के पास मोड़ पर दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये, जिससे बाइक पर सवार दो युवक 30 वर्षीय इग्नेश और 19 वर्षीय राज सांगा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, 21 साल के पास्कल टूटी की हालत गंभीर है और पुलिस ने उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा है, जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. कार का एयरबैग खुलने से कार चला रहे युवक की जान बच गई. स्थानीय युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी और सड़क से जाम हटवाया.

स्थानीय लोगों के अनुसार दसमाइल से हजाम तक सड़क जानलेवा हो गयी है. प्रतिदिन यह सड़क पर्यटक वाहनों की आवाजाही से व्यस्त रहती है. रविवार की सुबह से ही वाटर पार्क और दशम फॉल डैम में पिकनिक मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटकों की गाड़ियां इस सड़क से होकर गुजरती हैं. वाहनों की तेज रफ्तार और बाइक सवार युवाओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. पिछले एक महीने में यहां कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details