झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ranchi: बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत - झारखंड न्यूज अपडेट

रांची में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Ranchi) हुई है. मांडर थाना क्षेत्र के रांची डालटेनगंज मार्ग एनएच 75 पर बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत हो गयी. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हुए हैं, इन तीनों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

Road Accident in Ranchi Two died in collision of Barati vehicle and tractor trolley
रांची

By

Published : Nov 29, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 7:02 AM IST

बेड़ो,रांचीः सोमवार रात जिला में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया. जब बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत (Ranchi Two died in collision of Barati vehicle) हो गयी. वहीं हादसे तीन लोग जख्मी हुए, प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Deoghar: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अस्पताल कर्मी घायल


रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के रांची डाल्टनगंज मार्ग एनएच 75 पर तिग्गा फ्यूल पास कंदरी गांव के चिल्हटोली के पास रात में ट्रैक्टर से बाराती गाड़ी की भीषण टक्कर हो गयी (Road Accident in Ranchi). जिसमें दो की मौत हो गई, वहीं दो चालक व एक घायल गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस पतरातू गांव से बैलोरो गाड़ी से रामगढ़ जिला के गोला चितरपुर गांव शादी सम्मारोह में शामिल होने के लिये बारात जा रहे थे, तिग्गा फ्यूल के पास वन वे सड़क पर सामने से आ रही ट्रैक्टर के ट्रॉली से बाराती गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई.

रांची में बाराती गाड़ी की टक्कर की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिये रेफरल अस्पताल मांडर लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चान्हो थाना के सोस पतरातू गांव निवासी अनंत महतो (50 वर्ष)और राशन डीलर विजय कुमार गुप्ता (35 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया (Accident in Ranchi Two died). वहीं घायल विजय महतो भाजपा चान्हो मंडल अध्यक्ष और बाराती गाड़ी चालक सूरज उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया. रांची में सड़क हादसे में मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details