झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अरगोड़ा में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारा धक्का, कई जख्मी - अरगोड़ा से पीपर टोली

रांची के अरगोड़ा में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को धक्का मार दिया. इससे कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. Speeding car hit people in Argora.

Speeding car hit people in Argora
Speeding car hit people in Argora

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 10:29 PM IST

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपर टोली में एक अनियंत्रित कार ऑटो, स्कूटर सवार समेत कई लोगों को चपेट में लेते हुए एक दुकान में जा घुसी. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आयीं. पुलिस ने कार जब्त कर ली है.

यह भी पढ़ें:दुमका के जामा सड़क हादसे में युवक की गई जान, तीन दिनों में चौथी मौत

ड्राइवर हुआ फरार:जानकारी के अनुसार, अरगोड़ा से पीपर टोली की ओर से एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी. संत फ्रांसिस स्कूल से थोड़ा आगे बढ़ने पर अनियंत्रित कार ने सड़क पर पहले ऑटो वाले को धक्का मारा, जिससे ऑटो भी अनियंत्रित हो गयी. फिर कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद फिर कार ने पहले ऑटो और फिर स्कूटी सवार को भी धक्का मार दिया, जिससे ऑटो चालक और स्कूटी सवार दोनो ही सड़क पर गिर गए. इन दोनों को धक्का मारते हुए कार चालक ने कार सीधे मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति के किराना दुकान में घुसा दी, जिससे किराना स्टोर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

नशे में था कार चालक:स्थानीय लोगों के अनुसार कार चालक नशे में धुत होकर कार चला रहा था. किराना दुकान में जब कार घुसी तो आसपास में मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने लगे. इसी बीच कार चालक खुद को छुड़ाकर पैदल ही वहां से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद पीसीआर और गश्ती पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम कार को जब्त कर अपने साथ थाने ले गयी. वहीं घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है.

रोकने कहा गया तो बढ़ा दी स्पीड:स्थानीय लोगों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में आ रही थी. स्कूटी को धक्का मारता देखकर स्थानीय लोगों ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई. मगर ड्राइवर ने डर से गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी. इस कारण ड्राइवर का नियंत्रण कार पर नहीं रहा. जिसके बाद उसने गाड़ी को एक दुकान में घुसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details