झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ranchi: स्कूल बस का ब्रेक फेल, बालबाल बचे बच्चे और शिक्षक

सोमवार को रांची में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Ranchi) हुई. लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. दरअसल राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया (Ranchi School Bus Brake Fail) और एक वाहन को बस ने टक्कर मारी. इस हादसे के बाद लालपुर कोकर रोड में जाम लग गया.

Road Accident in Ranchi School Bus Brake Fail Children become safe
रांची

By

Published : Nov 8, 2022, 6:54 AM IST

रांचीः सोमवार को राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी बाजार में एक बड़ा हादसा टल गया. धुर्वा संत थॉमस स्कूल की बस का लालपुर सब्जी बाजार के पास उस समय ब्रेक फेल हो गया (Ranchi School Bus Brake Fail), बस में बच्चे और शिक्षक दोनों बैठे हुए थे. ब्रेक नहीं लगने की वजह से बस ने एक गाड़ी को ठोकर मार दी, जिससे वाहन छतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को रोकने में सफलता पायी.

इसे भी पढ़ें- मौत का बदला: स्कूल बस के टक्कर से हुई बेटे की मौत, बदले की आग में पिता संचालक पर करवा दी फायरिंग

अचानक हुआ ब्रेक फेलः रांची में स्कूल बस हादसा (school bus accident in ranchi) में सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं, किसी को कोई चोट नहीं आई. अनियंत्रित स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी. क्योंकि ब्रेक नहीं लगने पर चालक ने बस को एक गाड़ी में धक्का मार दिया. जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. शोर सुनकर आसपास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस को किसी तलर डिस्टलरी पुल के पास रोका, उसमें बैठे स्कूली बच्चों को नीचे उतारा गया, इस घटना में बच्चे बालबाल बचे. सोमवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद लालपुर कोकर रोड में जाम लग गया. हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने ब्रेक फेल होने की बात से इनकार किया है.

लालपुर से कोकर जा रही थी बसः बताया जा रहा है कि स्कूल बस बच्चों को लेकर लालपुर से कोकर की ओर जा रही थी. सब्जी मार्केट के पास जब बस पहुंची और भीड़ होने पर ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम करना चाहा लेकिन ब्रेक नहीं लगा और बस सीधे एक अन्य गाड़ी से टकरा गयी. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक ने बस रोकने के लिए गाड़ी में धक्का मारा था. इसके बाद चालक और उसमें मौजूद खलासी ने शोर मचाया, तब आसपास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोग बस को रोकने में जुट गए. थोड़ी दूर पर ईंट व पत्थर लगाकर बस को रोका गया, उसमें बैठे बच्चों और टीचर को नीचे उतारकर उनकी जान बचायी गयी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बस को धक्का देकर डिस्टलरी पुल के किनारे लगा दिया.

हादसे के बाद सड़क जाम

छह बच्चे थे बस मेंः स्कूल प्रबंधन के अनुसार जिस वक्त घटना हुई है, उस समय छह बच्चे ही बस में बैठे हुए थे. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के वक्त बस में 10 से 12 लोग थे. इसमें स्कूल के शिक्षक भी शामिल थे. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बस धुर्वा स्थित स्कूल से निकलकर हरमू बाइपास रोड होते हुए रातू रोड, सर्कुलर रोड, लालपुर से कोकर जाती है, आखिरी स्टॉपेज कोकर में ही है. इसके बाद वहीं गैरेज में बस खड़ी कर दी जाती है. अगले दिन सुबह बस कोकर से बच्चों को लेकर हुए निर्धारित मार्ग से स्कूल पहुंचती है.

आधे घंटे तक लालपुर कोकर मार्ग रहा जामः संत थॉमस स्कूल बस का ब्रेक फेल (Ranchi ST Thomas school bus brake failed) होने की वजह से लालपुर से कोकर डिस्टलरी पुल का मार्ग एक घंटे तक जाम रहा. घटना के बाद उस मार्ग में आवागमन ठप कर दिया गया. इससे लालपुर से कोकर तक की सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बस को साइड करने के बाद उस मार्ग में यातायात शुरू किया गया. जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक-एककर गाड़ियों को आगे बढ़ाया. सोमवार शाम चार बजे तक लालपुर कोकर मार्ग पर यातायात सामान्य हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details