झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ranchi: रिम्स के गेट नंबर दो के पास पलटी कार, बालबाल बचे लोग - झारखंड न्यूज

रांची में सड़क दुर्घटना हुई है (Road Accident in Ranchi). बरियातू थाना क्षेत्र में रिम्स के पास कार पलटने से हादसा हुआ. लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ (car overturned near RIMS) है.

road accident in ranchi car overturned near RIMS
रांची में रिम्स के पास कार पलट गयी

By

Published : Dec 30, 2022, 10:34 PM IST

रांची: राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रिम्स अस्पताल के गेट नंबर 2 के सामने एक चलती कार अचानक पलट गई (car overturned near RIMS). जिस वजह से कुछ देर तक रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि कार के पलट जाने के बाद गाड़ी को ज्यादा क्षति नहीं हुई और कार में बैठे लोग भी बालबाल बच गए (ranchi car overturned).

इसे भी पढ़ें- गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, लोडेड ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका


रांची में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Ranchi) को लेकर लेकर मिली जानकारी के अनुसार रिम्स गेट नंबर 2 के सामने कार चालक को डायवर्जन की वजह से असमंजस हो गई. इस वजह से वो कार की गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसकी कार बीच सड़क ही पलट गई. स्थानीय लोगों के अनुसार सिडान मॉडल गाड़ी (JH 01 CR 3091) 50 से 60 की गति में आ रही थी. इसी दौरान गाड़ी चालक ने रिम्स के पास हल्की मोड़ के सामने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई.



इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा कर दिया गया. साथ ही गाड़ी में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया. इधर गाड़ी सीधी होने के बाद कार लेकर चालक चले गए. इस घटना के दौरान अच्छी बात यह है कि इस हादसे में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई.


यहां बता दें कि राजधानी रांची के रिम्स सहित विभिन्न चौक चौराहों पर अत्यधिक ट्रैफिक रहने की वजह से सड़क हादसे देखने को मिलते हैं. राजधानी के कडरू पुल, जगन्नाथपुर थाना गोलचक्कर, खेलगांव मोड़, मेडिकल चौक सहित विभिन्न चौकों पर ज्यादा भीड़भाड़ की वजह से ट्रैफिक संभालना मुश्किल होता है और ऐसे में गाड़ी की गति पर नियंत्रण ना रख पाने के कारण सड़क हादसे की घटना देखने को मिलती है. इन दिनों राजधानी रांची समेत कई जगहों पर सड़क निर्माण और पाइप लाइन बिछाने के कार्य किए जा रहे हैं. जिस वजह से कई जगह पर सड़क संकरी और छोटी हो गई है. हालांकि सड़क हादसे पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं. वहीं जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को वाहन एवं सड़क से जुड़े नियमों की जानकारी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details