रांचीःRMC मेयर आशा लकड़ा की पिछले दिनों नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर की गई टिप्पणी से आक्रोशित कर्मचारी आज पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं. इससे नगर निगम में कामकाज बाधित होने की आशंका है. कर्मचारियों का कहना है कि मेयर आशा लकड़ा जब तक अपने पद से इस्तीफा नहीं देतीं और माफी नहीं मांगतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इससे पहले नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को इस विरोध से संबंधित ज्ञापन नगर आयुक्त मुकेश कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा था. नगर निगम के अभियंताओं ने भी नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मेयर का विरोध किया है, उन्होंने भी स्ट्राइक पर रहने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-हड़ताल पर जाएंगे दिल्ली एम्स के 16 हजार कर्मचारी, कहा- अस्तित्व बचाने की है लड़ाई
किस बात पर नाराज हैं कर्मचारी
इससे पहले मेयर ने शहर की अव्यवस्था के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया था. मेयर ने कहा था कि कर्मचारी-पदाधिकारी सिर्फ ऑफिस की शोभा बढ़ाते हैं. मेयर की यह टिप्पणी कर्मचारियों-पदाधिकारियों को इतनी नागवार गुजरी कि इन्होंने 9 सितंबर को एक दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक पर रहने का ऐलान कर दिया.
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
रांची नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत वार्ड 5 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 9 वार्ड के लगभग 62230 घरों के 371247 लोगों को लाभ मिलेगा. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से कई प्रकार के प्रोसेस यूनिट का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है. नगर आयुक्त की ओर से जोन 1 के तहत निर्माणाधीन इस सीवरेज प्रोजेक्ट का भौतिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.
कर्मा महापर्व की पूजा की तैयारी
शहर की मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को 13 सितंबर को बुलाई गई रांची नगर निगम परिषद की बैठक में कुछ प्रस्ताव को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें रांची नगर निगम क्षेत्र के नदी तालाबों की सीमा से 15 मीटर के दायरे वाली नियमावली को संशोधित करने,चैंबर के पत्र के आधार पर बकरी बाजार स्थित नगर निगम की भूमि पर पार्किंग के संबंध में प्रस्ताव को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.
रांची में नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण साथ ही कर्मा महापर्व को देखते हुए साफ सफाई और जलापूर्ति के लिए चापाकल के मरम्मत के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में संभावित व्यय राशि से संबंधित प्रस्ताव को भी शामिल करने का निर्देश दिया है. जबकि इससे पहले मेयर ने नगर आयुक्त को कुछ प्रस्ताव को हटाने का भी निर्देश दिया था.