रांचीः शहर में लगातार कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ रही हैं. मृत्यु के बाद दाह संस्कार में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए रांची नगर निगम पूरी तरह से जुट गया है. सोमवार को खुद नगर आयुक्त मुकेश कुमार मोर्चा संभाल और दाह संस्कार के लिए घाघरा में किए गए वैकल्पिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और स्वास्थ विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी आदित्य रंजन मौजूद रहे.
रांचीः दाह संस्कार में आ रही समस्याओं को दूर करने में जुटा RMC, 3 IAS अधिकारियों ने संभाला मोर्चा - Ranchi District Administration Team
रांची में लगातार कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ रही हैं. मृत्यु के बाद दाह संस्कार में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए रांची नगर निगम पूरी तरह से जुट गया है. सोमवार को खुद नगर आयुक्त मुकेश कुमार मोर्चा संभाल और दाह संस्कार के लिए घाघरा में किए गए वैकल्पिक व्यवस्था का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ेंःकोरोना का बढ़ता प्रकोपः परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार
नगर आयुक्त ने कोरोना संक्रमित मृतकों के शव के दाह संस्कार में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा है कि कोरोना संबंधित मामले में कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा. शवदाह गृह में कोविड-19 संक्रमितों का दाह संस्कार करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर निगम और जिला प्रशासन की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. सोमवार को 20 कोरोना संक्रमित शवों का विधि-विधान के साथ दाह संस्कार किया गया.