झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिना मिले झारखंड युवा आरजेडी अध्यक्ष ने दिया झूठा बयान, कहा- लालू से मुलाकात कर बनाई चुनाव की रणनीति - False ststements by young RJD president in Ranchi

रिम्स में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला के आरोपी लालू यादव से गिरिडीह राजद के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने मुलाकात की. हालांकि, उसी दिन झारखंड आरजेडी के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने भी लालू यादव से मुलाकात करने का दावा किया. लेकिन उनका दावा सरासर झूठ निकला. उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने उनका आई कार्ड देखने के बाद लालू यादव से मुलाकात करने से रोक दिया.

राजद नेता ने की लालू यादव से मुलाकात

By

Published : Oct 13, 2019, 12:24 PM IST

रांची: शनिवार को आरजेडी के गिरिडीह जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने तीसरे मुलाकाती के रूप में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उन्हें अपना वैचारिक पिता बताते हुए कहा कि लालू जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना, क्योंकि पिछले एक साल से लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई थी.

राजद नेता ने की लालू यादव से मुलाकात

अनिल कुमार ने कहा कि लालू यादव से साक्षात मिलने का मौका मिला तो हम लोगों में एक उर्जा का संचाल हुआ. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव से कुछ भी बात करने की बात से इनकार किया.

इसे भी पढ़ें:-19 अक्टूबर को होगी JMM की बदलाव रैली, पार्टी का दावा प्रदेश की राजनीति में बहेगी बदलाव की लहर

वहीं झारखंड युवा आरजेडी के अध्यक्ष अनिल यादव ने भी लालू यादव से मिलने का दावा किया, लेकिन उनके इस दावे की पोल तब खुली जब लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अनिल यादव को मिलने से रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि उसके बावजूद अगर अनिल यादव यह कहते हैं कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की तो निश्चित रूप से वह झूठ बोल रहे हैं.

हद तो तब हो गई जब युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की है और आगामी 20 अक्टूबर को होने वाली रैली के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. आपको बता दें, कि शुरुआत में लालू यादव से मुलाकात करने के लिए गिरिडीह के अनिल कुमार की जगह युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव चले गए थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पहचान पत्र देखकर उन्हें मिलने से रोक दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details