रांचीः चारा घोटाला मामला में फैसला सुनाए जाने के बाद आरजेडी नेता कोर्ट परिसर के बाहर मायूस नजर आए. अदालत ने जैसे ही लालू प्रसाद यादव को 5 वर्ष की सजा सुनाई आरजेडी नेताओं के चेहरे पर मायूसी साफ देखने को मिली. आरजेडी समर्थकों का अनुमान था कि अदालत लालू प्रसाद यादव को बरी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई है अदालत के इस फैसले को पूरा आरजेडी परिवार स्वागत करती है और अदालती कार्रवाई के तहत ही उच्च अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.
लालू प्रसाद यादव को सजाः आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी - सीबीआई स्पेशल कोर्ट
रांची में लालू प्रसाद यादव को सजा मिलने से आरजेडी कार्यकर्ता मायूस नजर आए. कोर्ट परिसर में जमा राजद नेता और कार्यकर्ता जमे रहे चारा घोटाला मामला में फैसला आने पर उनके नेता को सजा होने से उनकी आंखें नम नजर आई.
इसे भी पढ़ें- Fodder Scam: लालू यादव को पांच साल की जेल और 60 लाख का जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में आया फैसला
राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सीबीआई की ओर से जो भी फैसला आया है, उसका वो स्वागत करते हैं. लेकिन एक अनुमान था कि जैसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए बरी किया गया था, उसी प्रकार लालू प्रसाद यादव को भी इस अदालत से उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी है और इस फैसले का वो स्वागत करते हैं और इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट का शरण में जाएंगे.