रांचीः लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण 19 मई को खत्म हो जाएगा. संथाल परगना के एक तरफ महागठबंधन के साथ तमाम विपक्षी दल चुनाव प्रचार में लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी भी संथाल परगना में जीत के दावे कर रही है. इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल की भूमिका पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आरजेडी ने महागठबंधन से मिली पलामू सीट के साथ चतरा में भी प्रत्याशी उतारा था. जिससे महागठबंधन में रार की स्थिति पैदा हो गई थी.
संथाल परगना के 3 सीटों पर चुनाव होना है. जिस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा 2 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा एक सीट पर चुनाव लड़ रहा है. जिसे लेकर महागठबंधन के तमाम छोटे बड़े नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं. महागठबंधन के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. संथाल परगना में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.