रांची: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने को मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल भी झारखंड में मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देवघर में चुनावी शंखनाद कर दिया है. महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाले आरजेडी 12 सीटों पर अपना अपना दावा ठोका है.
आरजेडी की माने तो उनकी 18 से 20 सीटों पर मजबूती के साथ पकड़ है, लेकिन गठबंधन से 12 सीटों का दावा किया है, इसे लेकर आरजेडी पूरी तैयारी में जुट गया है. आरजेडी का मानना है कि गढ़वा, भवनाथपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर, बिश्रामपुर, पाकी, लातेहार, मनिका, चतरा, सिमरिया, कोडरमा, जमुआ, राजधनवार, देवघर, गोड्डा, सारठ झरिया, बोकारो, गंडे, बरकट्ठा विधानसभा सीटों पर आरजेडी का जनाधार पहले से रहा है.