झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव का स्वास्थ्य नहीं है ठीक, चेहरे पर देखी जा रही है सूजन: सैयद फैसल अली - लालू यादव का स्वास्थ्य नहीं है ठीक

रांची में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के बाद शनिवार को राज्य सभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता और आरजेडी के वरिष्ठ नेता सैयद फैसल अली ने बताया कि राजद सुप्रीमो की सेहत ठीक नहीं है. उनके चेहरे पर सूजन देखी जा रही है.

rjd-supremo-lalu-yadavs-health-is-not-good
लालू यादव का स्वास्थ्य नहीं है ठीक

By

Published : Jan 9, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:16 PM IST

रांची:लालू यादव से मुलाकात करने के बाद शनिवार को राज्य सभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता और आरजेडी के वरिष्ठ नेता सैयद फैसल अली ने पत्रकारों से कहा कि जिस प्रकार से लालू यादव 3 वर्षों से ज्यादा समय से रिम्स के पेइंग वार्ड में बंद हैं. इसके चलते उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है. सैयद फैसल अली और राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि न्यायपालिका से हम गुहार करते हैं कि देश के सबसे बड़े जन नेता को रियायत दी जाए.

देखें पूरी खबर
पहले पीएम से कोरोना वैक्सीन लगवाने की मांगराज्यसभा सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता और राजद के वरिष्ठ नेता सैयद फैसल अली लालू यादव ने शनिवार को बताया कि उनके चेहरे पर सूजन है और उनकी तबीयत काफी खराब देखी जा रही है. ऐसे में अगर उनके स्वास्थ्य की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है तो यह निश्चित ही चिंता का विषय है. वहीं पिछले दिनों बिहार में तेज प्रताप यादव की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिए गए बयान पर सैयद फैसल अली ने कहा कि तेजप्रताप का बयान कहीं से भी गलत नहीं है, क्योंकि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई कंपनी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इसीलिए लोगों में कोरोना के टीके को लेकर संशय बरकरार है. ऐसे में जरूरी है कि लोगों के मनोबल को बढ़ाने और उनके संशय को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खुद पहले टीका लगवाने का काम करें.

ये भी पढ़ें-झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी, कैसे सुधरेगी उच्च शिक्षा की स्थिति ?

स्वास्थ्य की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग
आपको बता दें कि पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने यह बयान दिया था कोरोना का टीका पहले मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री लगवाएं, उसके बाद आम लोगों को लगाया जाए जिसको लेकर बिहार की राजनीति में काफी सियासी हलचल भी देखी गई थी.वहीं लालू यादव से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सैयद फैसल अली ने रिम्स प्रबंधन से यह मांग की कि उनके स्वास्थ्य की जानकारी सार्वजनिक की जाए ताकि लालू यादव के लाखों प्रशंसकों की चिंता को कम किया जा सके.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details