लगभग साढ़े 6 बजे लालू यादव को रांची एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया. इससे पहले 5 बजकर 20 मिनट पर लालू यादव को रिम्स से एंबुलेंस से एयरपोर्ट के लिए भेजा गया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि लालू यादव एक जुझारू नेता है और वह किसी भी परिस्थिति में खुद को मजबूत रख सकते हैं. इसी उम्मीद के साथ उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है और लालू यादव के सभी कार्यकर्ताओं को यह उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर हमारे बीच पहुंचेंगे. वहीं लालू यादव को देखने पहुंचे समर्थकों ने कहा कि लालू यादव उनके नेता हैं और वह स्वस्थ रहेंगे तो उनकी सारी जनता भी स्वस्थ रहेगी.