रांचीःचारा घोटाले में सजायाफ्ता रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पैरोल पर रिहाई को लेकर झारखण्ड में राजनीति तेज हो रही है. प्रदेश कांग्रेस कोटे के मंत्री बादल पत्रलेख ने एक बार फिर से इस मामले को हवा देने की कोशिश की है. प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लालू यादव की उम्र का हवाला देकर इस मामले को उठाया है.
मंत्री का कहना है की प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी 12 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लालू को पैरोल पर रिहा करने का प्रस्ताव लाएंगे. गौरतलब है कि 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए देश भर की जेलों में कैदियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ मापदंडों के तहत कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया था.