रांचीः भले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जेल में सजा काट रहे हों लेकिन आज भी लालू यादव के प्रशंसक उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. इसका साक्षात उदाहरण शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर देखने को मिला. झारखंड आरजेडी के प्रदेश महासचिव विनोद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने लालू यादव के प्रति सम्मान में और उन्हें भगवान का दर्जा देते हुए लालू चालीसा पुस्तक का विमोचन किया.
लालू ने पैदा किया विरोधियों के मन में डर
इस पुस्तक का विमोचन राजद के कार्यकर्ताओं की ओर से रिम्स के पेंइंग वार्ड के बाहर किया गया. लालू चालीसा नाम के पुस्तक के बारे में राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जैसे भगवान रूपी राम भक्त हनुमान जी का नाम लेते ही भूत पिशाच डर से भाग जाते हैं. उसी प्रकार लालू जी का नाम लेते ही अन्य पार्टियों के नेता भी डर और सहम जाते हैं. यूपीए की सरकार को मजबूत करने और एनडीए के मन में डर पैदा करने के लिए लालू जी का नाम ही काफी है. वहीं उन्होंने बताया कि इसके अलावा लालू यादव का राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अमिट योगदान रहा है, इसीलिए उनके सम्मान में कार्यकर्ताओं ने लालू चालीसा लाया है. मौके पर मौजूद राजद प्रदेश महासचिव विनोद सिंह लालू यादव के प्रति अपनी भक्ति दिखाते हुए लालू चालीसा को पढ़ते हुए बताया कि लालू जी के कारण ही समाज के दलित, शोषित, पिछड़े और गरीब को संकट से निकाला गया. इसीलिए लालू जी के सम्मान को बढ़ाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने इस पुस्तक को लिखा है.