झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD ने चलाया सदस्यता अभियान, शहर से लेकर गांव तक लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य - जयप्रकाश नारायण यादव

राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है. चुनाव को लेकर जहां बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं, आरजेडी ने भी पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.

राजद का सदस्यता अभियान

By

Published : Aug 9, 2019, 11:33 PM IST

रांची:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियां सदस्यता अभियान चला रही है. झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चला रहा है. इसके लिए आरजेडी के द्वारा एक 10 अंकों का डिजिटल नंबर भी जारी किया गया है. जिसपर मिस कॉल कर लोग आरजेडी की सदस्यता हासिल कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

विश्व आदिवासी दिवस के खास मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को पार्टी से जोड़ने के कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर झारखंड प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव उपस्थित रहे.

आरजेडी नेता से खास बातचीत

झारखंड के आरजेडी प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस कहा जाता है. यही कारण है कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पार्टी ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल अपनी मजबूती को बरकरार रखने के लिए शहर से लेकर गांव तक के लोगों को जोड़ने का काम करेगा. जयप्रकाश यादव ने कहा कि महागठबंधन के साथ मिलकर झारखंड में विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. हालांकि, उन्होंने सीटों को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया.

इसे भी पढ़ें:-WORLD TRIBAL DAY: अर्जुन मुंडा ने आदिवासियों को दी शुभकामनाएं, ट्विटर पर शेयर की फोटो

वहीं, झारखंड आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद जिस तरह से आरजेडी के विधानसभा में 9 विधायक थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के उससे ज्यादा विधायक होंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ आरजेडी चुनाव लड़ेगी और सरकार भी बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details