झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आरजेडी लेगा स्टार प्रचारकों का सहारा, महागठबंधन के लिए मांगेंगे वोट - झारखंड न्यूज

बिहार के आरजेडी नेता झारखंड में प्रचार प्रसार करेंगे. स्टार प्रचारक 2 सीटों पर आरजेडी और अन्य सीटों पर महागठबंधन के लिए भी प्रचार करेंगे.

झारखंड में आरजेडी लेगा स्टार प्रचारकों का सहारा

By

Published : Apr 9, 2019, 6:11 PM IST

रांचीः आरजेडी चतरा और पलामू संसदीय क्षेत्र पर ऐतिहासिक जीत हासिल करना चाहता है. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 40 स्टार प्रचारकों का सूची जारी की गई है. झारखंड के अलावा बिहार के कई बड़े नेता झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. स्टार प्रचारक आरजेडी के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

झारखंड में आरजेडी लेगा स्टार प्रचारकों का सहारा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती मतदाताओं को लुभाने का काम करेंगी. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार प्रसार में साथ नजर आऐंगे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद से के अलावे कई बड़े नेता चुनाव प्रचार का हिस्सा बनेंगे. राष्ट्रीय जनता दल अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े नेताओं का नाम स्टार प्रचारक में शामिल किया है. स्टार प्रचारक दूसरे सीटों पर भी महागठबंधन के लिए वोट मांगेंगे

ये भी पढ़ें-चतरा में आमने-सामने RJD और कांग्रेस के प्रत्याशी, महागठबंधन में कैसे बनेगी सहमति?

बता दें कि आरजेडी ने राज्य में 2 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. चतरा में सुभाष यादव तो वहीं पलामू में घुरन राम को आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया गया है. इन तमाम जगहों पर आरजेडी जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. तमाम नेता बिहार से सीधे चलकर झारखंड में आरजेडी का प्रचार प्रसार करेंगे. साथ ही बीजेपी के नाकामियों को जनता के सामने गिनाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details