रांची:राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की. इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से झारखंड के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान डॉ अरुण को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. अभय कुमार सिंह ने अपने भाषण में सभी का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
झारखंड में बनाएंगे नए सदस्य
इस मौके पर झाररखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण ने कहा कि झाररखंड प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल के परिवार को विस्तार करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. हम जल्द ही झाररखंड राज्य में सदस्यता अभियान चलाएंगे, लालू यादव और तेजस्वी यादव का भी कहना है कि राजद परिवार को झाररखंड में बढ़ाना है. इसे लेकर हम पूरी कोशिश करेंगे. आगामी 21 फरवरी को हम एकदिवसीय समीक्षा बैठक करेंगे, हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान के जनक बाबासाहेब अंबेडकर को मानने वाले हैं.