रांची:झारखंड प्रदेश आरजेडी ने पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते कीमतों के विरोध में रांची विश्वविद्यालय परिसर से अल्बर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया, साथी ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में थी, तब पेट्रोल की मूल्य वृद्धि पर हाय तौबा मचाती थी, मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी गला फाड़कर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को कोसने में लगी हुई थी, लेकिन आज बीजेपी के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, आज आम आदमी के रसोई का बजट महंगाई के कारण बिगड़ चुका है, लेकिन सभी चुप हैं, आरजेडी गरीबों की पार्टी होने के कारण सबसे पहले इसके विरोध में सड़कों पर उतरा. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी है, चाहे वह खाद्य पदार्थों हो, या पेट्रोल-डीजल हो, केरोसिन तेल हो सभी चीजों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, बीजेपी गरीब विरोधी सरकार है, पूंजीपतियों की सरकार है, केंद्र सरकार जब तक पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में हुई मूल्य वृद्धि पर रोक नहीं लगाएगी, तब तक आरजेडी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते रहेगा. वहीं युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
विरोध प्रदर्शन में ये थे शामिल