झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: RJD ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार से की ठोस कदम उठाने की मांग - RJD paid tribute to the martyred soldiers in Ranchi

रांची में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए झारखंड के बहादुर जवानों को आरडेजी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी. इस मौके पर आरजेडी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द चीन के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की.

RJD pays tribute to the soldiers who were martyred in the Galvan Valley in Ranchi
रांची में गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को राजद ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 18, 2020, 9:05 PM IST

रांंची: भारत-चीन सीमा पर पुर्वी लद्दाख की गलवान घाटी मे सोमवार की देर रात चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए झारखंड के बहादुर जवानों को राजद ने दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों का इस तरह से नुकसान होना चिंता का विषय है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीमा विवाद पर जल्द से जल्द कोई कड़ा निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो इसी तरह से हमारे जवानों को नुकसान उठाते रहना होगा. वहीं, युवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शहीद परिवारों के साथ पार्टी की पूरी संवेदना है और हरसंभव मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

क्या है पूरी घटना

बता दें कि भारत और चीनी सेनाओं के बीच 15-16 जून की रात को हिंसक झड़प हुई थी. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों तरफ से हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा था कि हिंसक झड़प में दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में झारखंड के रहनेवाले दो जवान भी शहीद हुए हैं. इसमें बहरागोड़ा ब्लॉक के कोसाफलिया निवासी गणेश हांसदा (21) और साहिबगंज के कुंदन ओझा शामिल हैं. 1975 में अरुणाचल प्रदेश में तुलुंग ला में हुए संघर्ष में चार भारतीय जवानों की शहादत के बाद यह इस तरह की पहली घटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details