रांंची: भारत-चीन सीमा पर पुर्वी लद्दाख की गलवान घाटी मे सोमवार की देर रात चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए झारखंड के बहादुर जवानों को राजद ने दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों का इस तरह से नुकसान होना चिंता का विषय है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीमा विवाद पर जल्द से जल्द कोई कड़ा निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो इसी तरह से हमारे जवानों को नुकसान उठाते रहना होगा. वहीं, युवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शहीद परिवारों के साथ पार्टी की पूरी संवेदना है और हरसंभव मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर