झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

30 मार्च को होगी आरजेडी कार्यसमिति की बैठक, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

झारखंड महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है. इस बात से नाराज आरजेडी ने चतरा से अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां से सुभाष यादव आरजेडी के प्रत्याशी होंगे. वहीं पलामू से घुरन राम को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

चुनावी रणनीति पर राजद का मंथन

By

Published : Mar 29, 2019, 9:00 PM IST

चुनावी रणनीति पर राजद का मंथन

राची: झारखंड आरजेडी प्रदेश कार्यालय में 30 मार्च को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. जिसमें चतरा और पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

झारखंड महागठबंधन में आरजेडी को सिर्फ पलामू सीट दिया गया है. इस बात से नाराज आरजेडी ने चतरा से अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां से सुभाष यादव आरजेडी के प्रत्याशी होंगे. वहीं पलामू से घुरन राम को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
महागठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि झारखंड की बैठक हो या फिर दिल्ली की बैठक. वह हमेशा गठबंधन के पक्ष में रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अब भी सहयोगी पार्टियों से अपील करते हैं कि चतरा सीट राजद के खाते में दे दिया जाए.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा था कि चतरा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. गौतम सागर राणा ने कहा कि उनकी हमेशा से चतरा और पलामू सीट की मांग रही है. इन दोनों सीटों में जनाधार रहा है. गौतम सागर राणा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चतरा में महागठबंधन एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details