झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सत्यानंद भोक्ता के मंत्रिमंडल में शामिल होने से आरजेडी में खुशी का माहौल, नेताओं ने कहा- पार्टी को मिलेगी मजबूती - झारखंड के नवगठित सरकार

झारखंड के नवगठित सरकार में सत्यानंद भोक्ता के मंत्री पद के शपथ लेने से आरजेडी में खुशी का माहौल है. आरजेडी नेताओं का मानना है कि सत्यानंद भोक्ता के मंत्रिमंडल में शामिल होने से आरजेडी को मजबूती मिलेगी.

सत्यानंद भोक्ता मंत्रिमंडल में शामिल, सत्यानंद भोक्ता, आरजेडी में खुशी का माहौल, satyanand bhokta, झारखंड के नवगठित सरकार, नवगठित सरकार में सत्यानंद भोक्ता
कार्यकर्ताओं के साथ सत्यानंद भोक्ता

By

Published : Dec 31, 2019, 7:12 PM IST

रांची:झारखंड में नवगठित हेमंत सोरेन की सरकार में आरजेडी के विधायक सत्यानंद भोक्ता को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है, इसे लेकर आरजेडी में खुशी का माहौल है. आरजेडी के नेताओं का कहना है कि आरजेडी पहले से ही मजबूत तो थी लेकिन आरजेडी के नेता के अब मंत्रिमंडल में शामिल हो जाने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: इन 10 खबरों से झारखंड हुआ गौरवान्वित


जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी नवगठित सरकार
मंत्री बनने को लेकर सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जिस तरह एक अकेला सूरज पूरे विश्व को रौशन करता है, उसी तरह एक अकेला आरजेडी नेता पूरे झारखंड में विकास का काम करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड से बेरोजगारी, भुखमरी को दूर किया जाएगा वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्या की ओर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन की सरकार लंबे समय तक साथ चलेगी और जन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details